उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव को हमेशा सपना दिखाई देता रहता है कि वह मुख्यमंत्री हैः केशव प्रसाद - कौशांबी केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जनपद कौशांबी में दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को जिले भर में आठ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर का हमला बोला.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Oct 7, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 8:29 PM IST

कौशांबीः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जनपद कौशांबी में दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को जिले भर में आठ ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर का हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव किसानों के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. अखिलेश यादव हर समय सपना देखते रहते हैं कि वह मुख्यमंत्री हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को कौशांबी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. जहां बुधवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताया. वहीं बृहस्पतिवार को वह सबसे पहले मंझनपुर पहुंचे. जहां वह मंझनपुर में निर्माणाधीन बस स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में समलित हुए और प्रधानमंत्री के उत्तराखंड कार्यक्रम में दिए गए भाषण को सुना. इसके बाद वह सीधा जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अस्पताल में 3 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया.

कौशांबी में डिप्टी सीएम.

उन्होंने बताया कि कौशांबी जिले भर में जिला अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट समेत कुल आठ ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इन ऑक्सीजन प्लांट में पीएचसी मंझनपुर, सीएचसी सिराथू कड़ा मूरतगंज और सराय अकिल में एक और जिला अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बात करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

कौशांबी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट 'लखीमपुर हत्याकांड में नए वीडियो साक्ष्यों के बावजूद भी भाजपा सरकार को कुछ नजर नहीं आ रहा है. भाजपा को सत्ता के दंभ का मोतियाबिंद हो गया है. भाजपा सरकार में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक यह निष्कियता स्वयं में अपराधिक है' का जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल के हसीन सपने आ रहे हैं. वह किसानों के दर्द बारे में कुछ नहीं जानते हैं. वह मुलायम सिंह यादव जी के बेटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के पास जब 2012 से 2017 तक सत्ता थी तो उन्होंने किसानों के लिए क्या किया. उन्होंने किसानों के साथ छल किया धोखा किया है.अखिलेश यादव हमेशा सपना देखते रहते है कि वह मुख्यमंत्री हैं.

इसे भी पढ़ें- मंझनपुर के विधायक जी बोले- इतने ज्यादा काम कराएं हैं कि 2022 में जनता BJP को ही वोट देगी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्लांट का उद्घाटन के बाद अन्य कई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिराथू पहुंचे. जहां वह सयारा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कड़ा स्थित शीतला मंदिर में मां शीतला के दर्शन और पूजन के लिए जाएंगे.

सांसद साक्षी महाराज.

उन्नाव पहुंचे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो अखिलेश यादव को वह पढ़ा-लिखा समझते हैं, लेकिन इस समय उनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी है. क्योंकि उन्होंने बुआ के साथ भी गठबंधन कर के देख लिया. राहुल गांधी के साथ भी गठबंधन कर के देख लिया, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ. अब वह छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन करने की बात कर रहे हैं. जिसके बाद भी उन्हें ढाक के तीन पात ही मिलेंगे. 2022 चुनाव में उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनेगी और बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

Last Updated : Oct 7, 2021, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details