उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 मार्च को 11 बजे सपा-बसपा-कांग्रेस का बजेगा बाजा : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी क डिप्टी सीएम व कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी पहुंचे. उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य फिल्म परिषद के चेयरमैन और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद थे.

etv bharat
केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Feb 20, 2022, 8:46 PM IST

कौशांबी:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम व कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी पहुंचे. यहां आयोजित किए गए एक जनसभा में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम के साथ कैलाश विजयवर्गीय और राजू श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. राजू श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. वहीं डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि 10 मार्च को 11 बजे समाजवादी पार्टी का बाजा बज चुका होगा.

डिप्टी सीएम व सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में कौशांबी में एक जनसभा का आयोजन किया गया. उनके साथ राज्य फिल्म परिषद के चेयरमैन और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद थे. इसके अलावा डिप्टी सीएम के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी सिराथू पहुंचे हुए थे.

जनसभा को संबोधित करते हुए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने गजोधर स्टाइल में भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि आप मानकर चलिए कि हर सीट पर सपा की तरफ से आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद लड़ रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें:क्या अखिलेश बनेंगे यूपी के सीएम? मुलायम सिंह यादव ने साधी चुप्पी !

इस दौरान राजू श्रीवास्तव ने गजोधर स्टाइल में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब मतदान करने पहुंचे तो वहां उन्होंने ईवीएम मशीन पर कमल का फूल देखा और उन्होंने उसी के सामने वाली बटन दबाकर कहा कि बस इसी को रोकना है.

उधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया ने कहा कि जनता तीन चरणों के चुनाव पर सपा बसपा और कांग्रेस को नकार चुकी है. आगे आने वाले चार चरणों के चुनाव में भी जनता इसी प्रकार उन्हें नकार देगी. उन्होंने आगे कहा कि 10 मार्च को 11 बजे ही सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बजेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details