कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी जिले के दौरे पर रहेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं डिप्टी सीएम अपने इस दौरे में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर भई जाएंगे और उसके बाद जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह विभागीय परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.
पंचायती चुनाव के लिहाज से डिप्टी सीएम का अहम दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सड़क मार्ग से होते हुए अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचेंगे. वह सबसे पहले करारी थाना क्षेत्र के दरियापुर में बीजेपी कार्यकर्ता अभिलाष मौर्य और उसके बाद पिपरकुंडी में बीजेपी कार्यकर्ता भानु प्रसाद कुशवाहा के घर जाएंगे. इसके बाद वह टिकरी स्थित जिला स्टेडियम में खिलाड़ियों एवं युवा वर्ग द्वारा आयोजित स्वागत समारोह मे शामिल होंगे. जहां पर खिलाड़ियों द्वारा डिप्टी सीएम का स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद डिप्टी सीएम मंझनपुर स्थित डॉट मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वह पीडब्ल्यूडी विभाग की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. डिप्टी सीएम का यह दौरा पंचायती चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है.