कौशाम्बी: जिले में रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिराथू स्थित मां दुर्गा पंडाल जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद सिराथू के एक स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास. इसके साथ ही उन्होंने जनपद के लिए करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. डिप्टी सीएम अपने पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
इसे भी पढ़ें-कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिलकर करते हैं काम: केशव प्रसाद मौर्या
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यने किया करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास
इस दौरान उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें सिराथू रेलवे ओवरब्रिज और अन्य रोड शामिल है. सिराथू के जाम को देखते हुए उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास किया.
इस ओवरब्रिज के बनने के बाद लोगों की जाम की समस्या से निदान मिलेगा. इसके बाद डिप्टी सीएम अपने पिता स्वर्गीय श्यामलाल मौर्य की पुण्यतिथि पर हवन शांति कार्यक्रम में शामिल होंगे.