कौशाम्बी : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी पहुंचे. जहां उन्होंने जिले की तीनों विधानसभाओं में 5 अरब से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें कौशाम्बी-चित्रकूट को जोड़ने के लिए यमुना नदी पर पुल, तीन रेलवे ओवरब्रिज और 163 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं. डिप्टी सीएम ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश प्रदेश के युवा इतने समझदार हैं कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. विपक्ष जातिवाद और गुंडागर्दी का रास्ता अपनाएगा हम विकासवाद का रास्ता अपनाएंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को बम्हरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले चायल विधानसभा के सैयद सरावां पहुंचे. वहां आयोजित समारोह में उन्होंने कुल 110 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पंण किया. यहां उन्होंने 60.28 करोड़ की लागत से बनने वाले सैयद सरावां में रेलवे ओवरब्रिज, 1.87 करोड़ की लागत से मनौरी फ्लाईओवर पर व्यू कटर और 47.45 करोड़ की 97 सड़कों का लोकार्पंण और शिलान्यास शामिल हैं. इसके बाद डिप्टी सीएम मंझनपुर विधानसभा के गढ़वा गांव पहुंचे. जहां आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री ने 147 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसमें 117 करोड़ की लागत से गढ़वा से चित्रकूट जनपद को जोड़ने वाले यमुना नदी पर स्थायी पुल का शिलान्यास, 30 करोड़ की लागत वाली दो सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास भी शामिल है. इसके बाद उप मुख्यमंत्री अपने गृह नगर सिराथू विधानसभा के सुजातपुर रेलवे स्टेशन पहुंचें. यहां उन्होंने सिराथू विधानसभा में 185 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. जिसमें 60 करोड़ की लागत से सुजातपुर रेलवे ओवरब्रिज और इतनी ही लागत से धुमाई (अथसराय) में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास तथा 89.71 करोड़ की 66 सड़कों का लोकार्पण, शिलान्यास शामिल है.