कौशाम्बी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद रविवार को अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने भी अपने स्तर से समीक्षा करवाई है. सिराथू विधानसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज होगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आखिरी चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अपने गृह जनपद कौशांबी पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर सयारा गांव के पास लैंड किया. इसके बाद वह सीधा कसिया स्थित अपने विद्यालय में बूथ स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग के द्वारा जो समीक्षा की गई है, उसके आधार पर समीक्षा करवाई गई है.