कौशांबीःडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सोमवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. डिप्टी सीएम के गृह जनपद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद डिप्टी सीएम अपने पैतृक आवास सिराथू पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इसके बाद डिप्टी सीएम कौशांबी जिले के मृतक बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना.
कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय बीमारीः केशव प्रसाद मौर्या राष्ट्रीय बीमारी है कांग्रेसः केशव प्रसाद
बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने चुटकी ली. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कांग्रेस राष्ट्रीय बीमारी है और उनके नेता आपस में ही लड़ रहे हैं.
'काम करने वालों को जनता का मिलेगा आशीर्वाद'
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान और कांग्रेस नेताओं के आत्मचिंतन के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो इस देश में काम करेगा उसी को जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलेगा. बाकी जो होना था वह हो चुका है.
डिप्टी सीएम के स्वागत में कार्यकर्ताओं को जमावड़ा
डिप्टी सीएम के आगमन की जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके पैतृक आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहले से ही जमावड़ा लगा हुआ था. परिजनों से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकानाएं दी.
मृतक बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर बंधाई ढांढस
परिजनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सीधे सैनी पहुंचे. सैनी में उन्होंने मृतक डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद डिप्टी सीएम अजुआ, सिपाह, चरवा जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. वहीं डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यावस्था की थी.