उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- अब शुरू हो गया सपा का सफाया

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा के सिराथू स्थित मां शीतला अतिथि गृह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में अखिलेश यादव की भाषा से पिछड़ा वर्ग ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लोग नाराज हुए थे. इसलिए उन्होंने भाजपा को अपना समर्थन दिया.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 26, 2022, 5:57 PM IST

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कौशांबी पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने कहा जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अखिलेश यादव ने अपनी भाषा का प्रयोग किया था. इससे पिछड़ा वर्ग ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लोग नाराज हुए थे. इस लिए भगवा लहराना ही था. साथ ही डिप्टी सीएम ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किया.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है. विकास की तमाम योजनाएं कौशांबी सहित अन्य प्रदेशों में लाई जाएंगी. कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं को पाने से वंचित नहीं रहेगा. आजमगढ़ और रामपुर में भगवा लहराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवा तो लहराना ही था, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अखिलेश यादव ने अपनी भाषा का प्रयोग किया था. इससे पिछड़ा वर्ग ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लोग नाराज हुए थे कि एक व्यक्ति जो एक बार मुख्यमंत्री रहा हो, तीन बार लोकसभा का सदस्य रहा हो, वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हो. इसके बवाजूद भी अगर उनके द्वारा इस प्रकार की भाषा बोली जाए तो जनता के बीच क्या संदेश जाएगा. इसी का नतीजा है कि जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया, जिससे साबित होता है कि अब ना ही गुंडागर्दी चलेगी, ना तुष्टीकरण, ना जातिवाद बस चलेगा तो सिर्फ विकासवाद.

जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें-रामपुर लोकसभा उपचुनाव : जीत के बाद बोले घनश्याम लोधी- अब जनता को मिल गया विकास कराने वाला सांसद

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के ट्वीट अल्पसंख्यकों को वोट ना देने के सवाल पर कहा कि हार का कोई ना कोई बहाना जरूर चाहिए. लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि सपा का सफाया अब शुरू हो गया है. अखिलेश यादव के डबल इंजन की सरकार भाजपा अपराधियों के आगे लाचार के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव जी इस समय बहुत बौखलाए हुए हैं. 400 सीट जीतने की बात कर रहे थे. सत्ता का ख्वाब चकनाचूर हो गया. इतना ही नहीं आने वाले 30 साल तक अब वह सत्ता के आसपास दिखाई नहीं देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details