कौशांबी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को कौशांबी पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. डिप्टी सीएम ने कहा जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अखिलेश यादव ने अपनी भाषा का प्रयोग किया था. इससे पिछड़ा वर्ग ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लोग नाराज हुए थे. इस लिए भगवा लहराना ही था. साथ ही डिप्टी सीएम ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किया.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है. विकास की तमाम योजनाएं कौशांबी सहित अन्य प्रदेशों में लाई जाएंगी. कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं को पाने से वंचित नहीं रहेगा. आजमगढ़ और रामपुर में भगवा लहराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगवा तो लहराना ही था, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अखिलेश यादव ने अपनी भाषा का प्रयोग किया था. इससे पिछड़ा वर्ग ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लोग नाराज हुए थे कि एक व्यक्ति जो एक बार मुख्यमंत्री रहा हो, तीन बार लोकसभा का सदस्य रहा हो, वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हो. इसके बवाजूद भी अगर उनके द्वारा इस प्रकार की भाषा बोली जाए तो जनता के बीच क्या संदेश जाएगा. इसी का नतीजा है कि जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया, जिससे साबित होता है कि अब ना ही गुंडागर्दी चलेगी, ना तुष्टीकरण, ना जातिवाद बस चलेगा तो सिर्फ विकासवाद.