कौशांबी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की हालत खस्ता हो रही है. मोटी कमाई के फेर में मोरंग से लदे वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन भी इन ओवरलेड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नेताओं के दौरे के समय भरे जाते हैं गड्ढे
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी कोई बड़ा नेता और मंत्री जिले के दौरे पर आता है तो उस समय पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर हुए गड्ढों को भरने लगता है, जो कुछ समय बाद फिर वैसे ही हो जाते हैं. ओवरलोड वाहनों के कारण जिले की सड़कें गड्ढें में तब्दील हो गई हैं. इस कारण हादसों की संभावना बनी रहती है.