उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, सब कुछ फ्री में मिलेगा तो आने वाली पीढ़ी कुछ काम करने लायक नहीं बचेगी - Plantation in Kaushambi

कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 10:23 PM IST

कौशांबी:उपमुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए कहा अगर सब कुछ फ्री में मिलेगा और हम कुछ नहीं करेंगे. तो याद रखना आने वाली पीढ़ी कुछ काम करने लायक नहीं बचेगी. वहीं, डिप्टी सीएम ने कौशांबी वासियों कहा कि परिवार का हर सदस्य दो पौधे लगाए और उसको बचाए व बढ़ाए. वरना आने वाले समय में न तो हवा मिलेगी और न पानी. पर्यावरण की रक्षा करने से ही जीवन है और पौधे आने वाली पीढ़ियों के लिए आप का आशीर्वाद है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया वृक्षारोपण
भरवारी नगर पालिका स्थित भवंस मेहता विज्ञान महाविद्यालय बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहले हरियाली अभियान का शुभारंभ वृक्षारोपण कर किया. इस दौरान बीजेपी के तमाम नेतागणों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी वृक्षारोपण किया. इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधनमंत्री मोदी पूरी दुनिया में दिन रात परिश्रम कर रहे हैं. उनको क्या जरूरत है 18 घन्टे काम करने की. वो कहते है कि देश का गरीब अपने पैरों पर खड़ा हो जाए और गलत रास्ता छोड़कर सही रास्ते पर चले. जिससे दुनिया में भारत का नाम और सम्मान बढ़ जाए. जिससे गरीब के चहेरे पर खुशियां आ जाए.
स्कूल बच्चों से बात करते डिप्टी सीएम
प्रधनमंत्री योजना के तहत आवास दिया, उज्वल योजना में गैस दिया, सौभाग्य योजना में बिजली दिया गया. शौचालय दिया, अपना घर बनाए तो मनरेगा के तहत 20 हज़ार 7 सौ रुपए मजदूरी खाते में भेजे. महिलाओं के ज्यादा आवास मिला, उनको लखपति बना दिया. कई बार हम सब के मन मे आता है कि हमे जो सब चाहिए वो सब सरकार दे दे और फिर खाली बैठ कर रहने के लिए घर भी मिल गया. हर घर नल से पीने का पानी भी मिल गया. बीमार हो जाए तो आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज भी हो जाए. गैस का कनेक्शन भी पहुंच गया है. 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन मिल रहा है.
डिप्टी सीएम ने किया वृक्षारोपण
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में 30 करोड़ वृक्ष लगाने का अभियान है. प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा है और मुझे कौशांबी और प्रयागराज में शुरुआत करने का सौभाग्य मिला है. 5 करोड़ पौधे 15 अगस्त को लगाए जाएंगे. वहीं, 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अभी हमारे प्रदेश का जो वन क्षेत्र है. जितनी अपेक्षा है उसके हिसाब से कम है. कौशांबी वासियों से यही अपील करूंगा परिवार में जितने सदस्य है, हर सदस्य के नाम दो वृक्ष लगाओ. उनको बचाओ और बढ़ाओ. अन्यथा आने वाले समय में ना हवा मिलेगी ना पानी मिलेगा. पर्यावरण की रक्षा करने से ही जीवन है. आने वाली पीढ़ियों के लिए आशीर्वाद है. वहीं, जब यूपी और मणिपुर में महिलाओं की व्यवस्था के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्थाएं अच्छी है. ज्यादा कुछ न बोलते हुए डिप्टी सीएम निकल गए.

यह भी पढे़ं: सांसद बृजभूषण सिंह बोले, अब धरने पर बैठे खिलाड़ियों की सच्चाई सामने आ रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details