कौशांबी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपने गृह जनपद कौशांबी में 6 करोड़ की लागत से बनने वाले सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर फ़ूड का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस सेंटर के लगने से नौकरी खोजने वाले अब खुद नौकरी देंगे. इस दौरान उन्होंने 1346.66 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा के सायरा में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय गोष्टी में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारत और इस्राइल के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर फ़ूड के केंद्र का उद्घाटन किया.
डिप्टी सीएम ने किया छह करोड की लागत से बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फ़ॉर फ़ूड का उद्घाटन, कहा अब किसान देंगे नौकरी यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने देश को आंतकवाद से और योगी ने प्रदेश को गुंडों से कराया मुक्त : श्रीकांत शर्मा
यह सेंटर 6 करोड़ की लागत से बना है. उन्होंने बताया कि पीएफएमआईई योजना के अंतर्गत 14 सेंटर की स्थापना की गई. इसमें आलू, केला एवं आम सहित अन्य उत्पादनों का प्रसंस्करण किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों की उपज की सही कीमत देने के लिए यह पहल की गई है.
इससे लाखों किसानों को लाभ मिलेगा. इससे लघु उद्योग में लगे कामगारों को पैकेजिंग की सुविधा मिलेगी. योजनाओं की जानकारी देने के लिए केंद्रों की स्थापना हो रही है. उन्होंने दावा किया कि अब वह दिन दूर नहीं जब नौकरी को पहले नहीं बल्कि तीसरे दर्जे का स्थान दिया जाएगा. नौकरी खोजने वाले किसान खुद लोगों को नौकरी देंगे.
राज्य स्तरीय गोष्टी के आयोजन के बाद वह सायरा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और जिले की आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने 1346.66 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. बैठक के दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को 2022 चुनाव को देखते हुए गांव-गांव जाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपील की.