उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी : गंगा यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में दिखा अव्यवस्थाओं का बोलबाला - कौशांबी समाचार

यूपी के कौशांबी में गंगा यात्रा के स्वागत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां एक तरफ कम समय के कारण बच्चों के कार्यक्रम डिप्टी सीएम के जाने के बाद हुए जिससे बच्चों में निराशा थी. वहीं खाने को लेकर भी अव्यवस्था देखने को मिली.

etv bharat
गंगा यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था.

By

Published : Jan 30, 2020, 5:24 PM IST

कौशांबी: बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा चौथे दिन गुरुवार को कौशांबी पहुंची. यहां गंगा यात्रा के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पहुंचे थे. हालांकि डिप्टी सीएम के जाने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होने से बच्चे उनके सामने प्रदर्शन नहीं कर सके, जिससे वो काफी निराश हुए. वहीं कार्यक्रम के बाद लंच पैकेट बांटते समय लूट मच गई.

गंगा यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में दिखी अव्यवस्था.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गंगा को निर्मल बनाने का संदेश लिए बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा चौथे दिन कौशांबी पहुंची. यात्रा के स्वागत में जिले के कड़ा धाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

बच्चों के चेहरों पर दिखी मायूसी
गंगा यात्रा के स्वागत में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने दिन रात तैयारी की थी. लेकिन समय के अभाव के चलते उनका कार्यक्रम डिप्टी सीएम के सामने प्रस्तुत नहीं कराया गया. इससे बच्चों में काफी मायूसी देखने को मिली. बच्चों की मायूसी को देखते हुए डिप्टी सीएम के जाने के बाद कार्यक्रम कराया गया.

लंच विरतण के दौरान मची भगदड़
कार्यक्रम के बाद लोगों के लिए लंच पैकेट बांटे गए लेकिन सुलभ व्यवस्था न होने के कारण भगदड़ मच गई. इससे खाने की भी बर्बादी हुई. आलम यह रहा कि जमीन पर खाने की परत बिछ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details