कौशांबीः सिराथू विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहली बार विधायक बने थे. डिप्टी सीएम के गृह नगर की इस सीट पर हमेशा सपा और बसपा का कब्जा रहता था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इस सीट पर पहली बार कमल खिलाया था. वहीं 2014 के उपचुनाव में यह सीट सपा के खाते में गई थी, लेकिन 2017 में इस सीट से भाजपा विधायक शीतल प्रसाद ने जीत हासिल की थी.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का गृह जनपद कौशांबी में हमेशा सपा और बसपा का कब्जा रहता था, लेकिन 2017 में यहां पहली बार तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत मिली. बीजेपी इस बार फिर से तीनों सीट पर कब्जा जमाने को लेकर जुटी हुई है. इन तीनों सीट में से सबसे ज्यादा हॉट सीट सिराथू विधानसभा सीट है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने 2012 में यहां पहली बार कमल खिलाया था और वह पहली बार विधायक इसी सीट से बने थे.
सिराथू में मौजूदा समय में 3,65,153 कुल मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1,95,660 और महिला मतदाता 1,69,492 हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या 3 लाख 25 हजार 109 थी. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 80 हजार 37 थी. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 72 थी. सिराथू विधानसभा सीट में कड़ा धाम का मां शीतला का प्रसिद्ध मंदिर है. इसके साथ ही यह ख्वाजा खड़ग शाह बाबा की मजार भी मौजूद है. वहीं कड़ा में ही संत मलूकदास का आश्रम भी मौजूद है.
सिराथू विधानसभा सीट पर कब और कौन जीता
2002 विधानसभा के चुनाव में बीएसपी के मतेष चंद्र सोनकर ने समाजवादी पार्टी के शैलेंद्र कुमार को हराया था. अपना दल के राम सजीवन निर्मल तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि बीजेपी की रेखा देवी चौथे स्थान पर रही थीं.
2007 विधानसभा के चुनाव में बीएसपी के वाचस्पति ने समाजवादी पार्टी के मतेश चंद्र सोनकर को हराया था. अपना दल की शीतला प्रसाद सोनकर तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि कांग्रेस के पुरुषोत्तम लाल चौथे स्थान पर रहे थे.