उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति-पत्नी में हो रहे विवाद के बीच पहुंचे छोटे भाई को लगी चोट, मौत, जानिए पूरा मामला - पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव

ज़िले में पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे छोटे भाई के चोट लगने से मौत (death of younger brother) हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ो

By

Published : Nov 21, 2022, 8:49 PM IST

कौशांबी :ज़िले में पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे छोटे भाई के चोट लगने से मौत (death of younger brother) हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के थुलबुला गांव का बताया जा रहा है. गांव के रहने वाले फूलचंद्र की शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी. कुछ दिन सब कुछ ठीक चला, लेकिन अभी हाल के दिनों में छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होने लगा. बताया जा रहा है कि सोमवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था. शोर सुनकर छोटा भाई भी मौके पर पहुंच गया. बीच बचाव में छोटे भाई के चोट लग गई और वह ज़मीन पर गिर कर तड़पने लगा. हालत ख़राब होने पर परिजन इलाज़ के लिए ज़िला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते मे छोटे भाई मूलचन्द्र की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव (Superintendent of Police Brijesh Kumar Srivastava) ने बताया कि पति-पत्नी का आपस मे झगड़ा हो रहा था. बीच बचाव करने उसका भाई पहुंचा था. इस दौरान छोटे भाई के चोट लग गई. प्राइवेट पार्ट पर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा को धमका निजी अंग पर चलवाई ब्लेड, वीडियो बनवाकर किया Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details