उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस - kaushambi news

कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया. मृतक के परिवार वालों ने फिलहाल घटना पर चुप्पी साध ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़.
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़.

By

Published : Apr 8, 2021, 5:44 PM IST

कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. फिलहाल परिवार वालों ने घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह है पूरा मामला
घटना गुरुवार की है, जब कोखराज थाना क्षेत्र के टाडहार गांव के रहने वाले 55 वर्षीय कमला प्रसाद का शव उनके घर के पास साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना फौरन कोखराज पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक के घरवालों से पूछताछ कर रही है. हालांकि घर वालों की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है.

इसे भी पढ़ें:-रातों-रात मजार ढहाने के विरोध में लोगों ने औरैया-जालौन मार्ग किया जाम

ग्रामीणों ने घेरलू कलह को बताया आत्महत्या की वजह
ग्रामीणों की माने तो कमला प्रसाद के घर में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. ऐसे ही किसी विवाद के चलते ही उन्होंने आत्महत्या की होगी. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details