उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: कमरे में बरामद हुआ दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिस - कौशांबी ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दंपति का शव कमरे में बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कमरे में मिला दंपति का शव.

By

Published : Nov 25, 2019, 2:43 PM IST

कौशाम्बी:मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक घर में दंपति का शव बरामद हुआ है. पत्नी का शव बेड पर तो पति का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

कमरे में मिला दंपति का शव.

क्या है मामला

  • मंझनपुर कोतवाली के कोररो गांव में आशीष सेन की पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी.
  • चार महीने पहले उसने प्रयागराज की शादीशुदा महिला सुनीता से प्रेम विवाह किया था.
  • रविवार रात एक ही कमरे में आशीष और सुनीता का शव अलग-अलग मिला.
  • सुनीता का शव चारपाई पर तो आशीष का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला.
  • परिजनों का कहना है कि आशीष नशा करता था, इसी को लेकर उसका पत्नी से विवाद हुआ होगा.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में पिकअप और कार में टक्कर, 1 की मौत

दंपति का शव घर के अंदर से मिला है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details