कौशांबी:जिले में रविवार को कमरे मेंमहिला सिपाही का शव फंदे से लटकता मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस ने आलाधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र की है.
कानपुर के रहने वाले धर्मेंद्र सचान की बेटी रुचि सचान कड़ाधाम कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात थी. रविवार को धर्मेंद्र सचान अपनी बेटी रुचि सचान से बात करना चाह रहे थे. कई बार मिलाने के बावजूद भी फोन नहीं उठा. इसके बाद धर्मेंद्र सचान को किसी अनहोनी की आशंका हुई. धर्मेंद्र सचान ने इसकी जानकारी कड़ाधाम कोतवाली पुलिस को दी. उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी रुचि सचान से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद कड़ाधाम कोतवाली पुलिस रुचि सचान के कमरे पर पहुंची तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन, अंदर से कोई भी उत्तर नहीं मिलने पर खिड़की तोड़कर अंदर देखा तो पुलिस दंग रह गई.