उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा नदी में उतराता मिला युवक का शव, कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया अंतिम संस्कार - कौशांबी ताजा समाचार

यूपी के कौशांबी में गंगा नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की. शिनाख्त न हो पाने के कारण नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

थाना कड़ाधाम कौशांबी
थाना कड़ाधाम कौशांबी

By

Published : May 19, 2021, 4:20 PM IST

कौशांबी: जिले में गंगा नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और शिनाख्त कराने की कोशिश की. शिनाख्त नहीं होने पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बता दें कि इस पूरे मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

जानें पूरा मामला
मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के कुबरी गंगा घाट का है, जहां घाट पर प्रतापगढ़ और कौशांबी को जोड़ने वाला एक पीपे का पुल बनाया गया है. बुधवार को जब लोग पीपे के पुल के ऊपर चढ़े हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि पुल की रस्सी पर एक युवक का शव अटका हुआ है. गंगा नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर भय का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों को आशंका है कि कहीं यह शव किसी कोरोना संक्रमित मरीज का तो नहीं है. नदी के किनारे मौजूद लोगों ने यह सूचना नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम प्रशासन और कड़ाधाम पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही कड़ाधाम पुलिस नगर पंचायत प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.

नगर पंचायत के कर्मचारियों ने किया अंतिम संस्कार
शिनाख्त न होने के बाद पुलिस ने शव को नगर पंचायत को सौंप दिया, जिसके बाद नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के कर्मचारियों ने कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए शव का सम्मान से अंतिम संस्कार किया.

सिराथू तहसील के एसडीएम प्रखर उत्तम ने फोन पर बताया कि नगर पंचायत के ईओ द्वारा सूचना मिली थी, जिसके बाद शव का सम्मान से अंतिम संस्कार करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से हो रही मौतों पर सरकारी मदद न मिल पाना निंदनीय : मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details