कौशांबी: जिले में गंगा नदी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और शिनाख्त कराने की कोशिश की. शिनाख्त नहीं होने पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बता दें कि इस पूरे मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
जानें पूरा मामला
मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के कुबरी गंगा घाट का है, जहां घाट पर प्रतापगढ़ और कौशांबी को जोड़ने वाला एक पीपे का पुल बनाया गया है. बुधवार को जब लोग पीपे के पुल के ऊपर चढ़े हुए थे, तभी उन्होंने देखा कि पुल की रस्सी पर एक युवक का शव अटका हुआ है. गंगा नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर भय का माहौल व्याप्त हो गया. लोगों को आशंका है कि कहीं यह शव किसी कोरोना संक्रमित मरीज का तो नहीं है. नदी के किनारे मौजूद लोगों ने यह सूचना नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम प्रशासन और कड़ाधाम पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही कड़ाधाम पुलिस नगर पंचायत प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.