उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला महिला का शव - दहेज हत्या का आरोप

यूपी के कौशांबी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव पेड़ की डाल से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर महिला को प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं.

पेड़ की डाल में फंदे से लटकता मिला महिला का शव.
पेड़ पर फंदे से लटकता मिला महिला का शव.

By

Published : Aug 11, 2020, 6:18 AM IST

कौशांबी: जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव में जंगल में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता शव मिला. जंगल में शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के बारे में पूछताछ की. पूछचाछ में पता चला कि महिला नंदा का पुरवा गांव की रहने वाली है. उसका नाम कल्लो है और उसका मायका पुरखास गांव में है. पुलिस से सूचना पाकर घटनास्थल पर रोते बिलखते मायके के लोग पहुंचे.

इस दौरान पिता रामपाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी कल्लो की शादी तीन साल पहले नंदा पुरवा गांव के रहने वाले मायादीन के साथ की था. साल भर पहले उसके दामाद मायादीन की बीमारी से मौत हो गई थी. उसके दो साल की एक लड़की भी है. रामपाल का आरोप है कि कल्लो के पति की मौत के बाद ससुराल वाले उसे रहने नहीं दे रहे थे, इसलिए वह काफी दिनों तक मायके में थी. छह महीने पहले वह अपने ससुराल नंदा पुरवा चली गई थी. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने मायके वालों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, एक महिला की लाश नीम के पेड़ की डाल से फंदे पर लटकता मिला है. उसके पति की भी साल भर पहले मौत हो गई है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details