कौशांबी:जिले में एक युवक का शव सड़क के किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी. मृतक के बेटे के मुताबिक उसकी मां ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी.
कौशांबी: सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव, हत्या-हादसा में उलझी पुलिस - kaushambi samachar
यूपी के कौशांबी जिले में युवक का शव एक सड़क के किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पत्नि ने पति को उतारा मौत के घाट
घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र की है. जहां समदा स्थित कोल्ड स्टोर के पास एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के सात साल के बेटे के मुताबिक उसकी मां ने गांव के ही साहबे आलम नाम के युवक और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी, जिसके बाद शव को सड़क के किनारे फेक दिया.
वहीं पुलिस की जांच में लोगों ने बताया कि युवक का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:कौशांबी: ऑटो और डंपर की भिड़ंत में 6 घायल, दो की हालत नाजुक