कौशांबीः सराय अकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव स्थित महरनिया घाट पर बुधवार शाम नहाने गए दो बालक यमुना नदी में डूब गए. किशोरों को नदी में डूबता देख लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुचें. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरों की खोजबीन शुरू किया, लेकिन रात होने की वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी.
कौशांबीः यमुना नदी में डूबे दो किशोरों के शव बरामद - महरनिया घाट
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बुधवार शाम यमुना में नहाने गए दो किशोर नदी में डूब गए. गुरुवार सुबह पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दोनों के शवों को बरामद कर लिया. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः-कौशांबी: सांड के हमले से किसान की मौत, दहशत में ग्रामीण
दोनों के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने जानकारी दी कि महरनिया घाट स्थित बड़े बिजली खंभे के समीप दो बच्चों के कपड़े नदी के किनारे पड़े हैं. जानकारी पाकर रोते बिलखते दोनों के परिजन नदी के किनारे पहुंचे और कपड़ों की पहचान की. सूचना पाकर आई पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू किया, लेकिन रात होने की वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिली. गुरुवार सुबह पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद नदी से शव को बरामद किया.
दो किशोरों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-अशोक कुमार, एएसपी