कौशाम्बी: जिले में दिव्यांग वृद्ध की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की सगी बहू ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस की माने तो आरोपी बहू तंत्र-मंत्र क्रिया करने का काम करती है. दिव्याग ससुर की सेवा करने की वजह से उसे तंत्र-मंत्र करने में दिक्कत होती थी, जिससे तंग आकर उसने ससुर की हत्या कर दी.
खुलासा: बहू ने की दिव्यांग ससुर की हत्या, यह थी वजह - sarai akil police station area
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दिव्यांग वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने उसका खून से रक्तरंजित शव देखा तो कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सराय अकिल पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकराबाद गौहाली गांव का एक दिव्यांग वृद्ध घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था. रात में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त परिवार के लोग पड़ोस के गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. सुबह घटना की जानकारी हुई तो गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. घटनास्थल पर मिले पूजा-पाठ की सामग्री से नरबली की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देवी के आदेश से किसी काम को देती है अंजाम
पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक की बहू सुमित्रा देवी तंत्र-मंत्र करने का काम करती है. इसके बाद पुलिस ने वारदात के समय घर के अंदर मौजूद मृतक वृद्ध की बहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. मृतक भगवान दास की बहू ने बताया कि उसके ऊपर देवी आती है. वह तंत्र-मंत्र में संलिप्त रहती है. देवी के आदेश से ही वह किसी काम को अंजाम देती है.
3 साल से पैरालाइज्ड था मृतक
मृतक की बहू सुमित्रा देवी ने बताया कि उसके ससुर पिछले 3 सालों से पैरालाइज्ड थे. इससे वह चल फिर नहीं सकते थे. बहू को वृद्ध की सेवा करने के चक्कर में तंत्र-मंत्र की क्रिया में बाधा उत्पन्न होती थी. इस बात को लेकर दिव्यांग ससुर से खिन्न रहती थी. इसी वजह से बहू ने वृद्ध की प्लान बनाकर हत्या की थी.
बहू ने रात में हत्या की घटना को दिया अंजाम
रात में परिवार के लोग पड़ोस के गांव में आयोजित निमंत्रण में गए थे. आरोपी बहू ने मौका पाकर वृद्ध ससुर की गर्दन रेतकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर वह घर के अंदर जाकर सो गई थी. सुबह उसने वृद्ध के शव को खून से लथपथ देखने का नाटक कर लोगों को इसकी जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपी बहू सुमित्रा देवी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.