उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: डंपर ने साइकिल सवार बाप-बेटी को रौंदा, बच्ची की मौत-पिता घायल - डंपर ने साइकिल सवार को कुचला

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने चित्रकूट-प्रयागराज रोड पर जाम लगा दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
सड़क हादसे में बेटी की मौत, पिता घायल.

By

Published : Aug 7, 2020, 8:34 PM IST

कौशांबी:जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार पिता-पुत्री को रौंद दिया. हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. नाराज ग्रामीणों ने चित्रकूट-प्रयागराज रोड पर जाम लगा दिया. हादसे और जाम की सूचना मिलते पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के रहने वाले रिजवान अहमद अपनी बेटी सानिया को लेकर समदा क्षेत्र में दवा लेने गए थे. थोड़ी देर बाद वहां से दवा लेकर वह वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह समदा स्थित नहर के पास पहुंचे, तो पीछे से बालू लदे तेज रफ्तार डंपर ने पिता-पुत्री को रौंद दिया. डंफर के पहिए के नीचे आने की वजह से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम
बता दें कि सड़क हादसे से नाराज ग्रामीणों ने हादसे में मुआवजे की मांग को लेकर चित्रकूट-प्रयागराज रोड पर जाम लगा दिया. हादसे और जाम की सूचना मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि डंपर चालक को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details