कौशांबी:जिले में एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. इसकी वजह मां द्वारा बेटी पर ससुराल जाने के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है. बेटी ने प्रेमी और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर मां की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना में बेटी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
घटना चरवा थाना क्षेत्र के चपहुआ गांव की है. यहां आठ अगस्त को गांव के बाहर गुड़िया नाम की एक महिला का शव नाले में पड़ा मिला था. सूचना पर पहुंची चरवा पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका गुड़िया की बेटी शबीना का गांव के ही मोईन नाम के एक युवक से प्रेम संबंध है. इसके बाद पुलिस ने शबीना और मोईन को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक, शबीना ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी मां ने ज्यादा उम्र के लड़के के साथ उसकी शादी कर दी थी. इसके बाद से शबीना ससुराल नहीं जा रही थी.