कौशांबीः जिले के एक दलित छात्र (Dalit student) से हेडमास्टर द्वारा टॉयलेट (clean school toilet) साफ़ कराए जाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. बीएसए ने इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, सिराथू तहसील के कड़ा बीआरसी क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल साढ़ो में बृहस्पतिवार को कक्षा 5 में पढ़ने वाले एक दलित छात्र से हेडमास्टर द्वारा गन्दा टॉयलेट साफ कराने का आरोप लगा है. छात्र ने अपने माता-पिता को यह बात बताई. इस पर प्रधान अंकित कुमार मिश्रा ने हेड मास्टर भोला प्रसाद से पूछताछ की. उन्होंने हेडमास्टर से बातचीत को मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया और इसका वीडियो वायरल कर दिया.