पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव कौशांबीः मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर मंगलवार को दलित युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 31 जनवरी की सुबह शौच के लिए गई युवती लापता हो गई थी, जिसका शव गांव के बाहर मिला है.
मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के रहने वाले नरेश सरोज के मुताबिक उनकी बेटी निशा 31 जनवरी की सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गई थी. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता सताने लगी. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. मामले में निशा के पिता नरेश सरोज ने 3 फरवरी को मंझनपुर थाना में शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया. युवती के शव मिलने की सूचना मंझनपुर थाना पुलिस और नरेश को दी गई. सूचना पर पहुंचे नरेश ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी निशा के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिला है. युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है. युवती 31 जनवरी को सुबह शौच के लिए गई थी, तब से लापता थी. युवती के पिता की तहरीर पर 3 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
पढ़ेंः Rape In Unnao: सत्संग सुनने गए किशोर के साथ कुकर्म, आरोपी फरार