उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kaushambi News : गांव के बाहर दलित युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, सात दिन से थी लापता - मंझनपुर थाना पुलिस

कौशांबी में दलित युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों के मुताबिक युवती 31 जनवरी को घर से शौच के लिए गई थी और तब से लापता थी. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
मंझनपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 7, 2023, 3:09 PM IST

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव

कौशांबीः मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर मंगलवार को दलित युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 31 जनवरी की सुबह शौच के लिए गई युवती लापता हो गई थी, जिसका शव गांव के बाहर मिला है.

मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के रहने वाले नरेश सरोज के मुताबिक उनकी बेटी निशा 31 जनवरी की सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गई थी. काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो घरवालों को चिंता सताने लगी. घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. मामले में निशा के पिता नरेश सरोज ने 3 फरवरी को मंझनपुर थाना में शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

मंगलवार को ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया. युवती के शव मिलने की सूचना मंझनपुर थाना पुलिस और नरेश को दी गई. सूचना पर पहुंचे नरेश ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी निशा के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिला है. युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है. युवती 31 जनवरी को सुबह शौच के लिए गई थी, तब से लापता थी. युवती के पिता की तहरीर पर 3 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की गई थी. इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ेंः Rape In Unnao: सत्संग सुनने गए किशोर के साथ कुकर्म, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details