उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: खेत में काम करने से मना करने पर दबंगों ने मजदूर को मारी गोली - दबंगों ने मजदूर को पीटा

जिले में एक मजदूर को दबंगों के खेत में काम न करना महंगा पड़ गया. दबंगों ने पहले तो मजदूर की पिटाई की और बाद में गोली मार दी. इस मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल में भर्ती घायल मजदूर.

By

Published : Jul 15, 2019, 3:55 AM IST

कौशांबी: जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक मजदूर को दबंगो ने खेत में काम करने के लिए कहा. लेकिन मजदूर ने काम करने से मना कर दिया. इससे गुस्साए दबंगो ने उसे पहले तो पीटा और फिर गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

मामले की जानकारी देती पीड़ित की पत्नी.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब सरावा गांव का है.
  • 50 वर्षीय दरवारी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
  • गांव के ही शेखर और कल्लू ने दरवारी से खेत में बेहन लगाने के लिए बोला.
  • दरवारी ने समय न होने पर काम करने से मना कर दिया.
  • वह रविवार को गांव के ही दूसरे व्यक्ति के खेत में काम कर रहा था.
  • दबंगो ने जब दरवारी को काम करते देखा तो उसकी पिटाई शुरू कर दी.

शेखर मेरे पति से काम करवाने के बाद मजदूरी नहीं देता था. इससे मेरे पति ने उसके खेत में काम करने से मना कर दिया, जिससे शेखर ने पहले तो मेरे पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बाद में लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी.

-देवमती, घायल मजदूर की पत्नी

पूरब सरावा गांव से एक दरबारी लाल नाम के व्यक्ति को भर्ती कराया गया है. उसके सिर और बाएं हाथ पर गंभीर चोटें हैं. सिर फटा हुआ है. घर वालों का कहना है कि उसे गोली मारी गई है. घायल की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है.
-संजीव सिंह, इमरजेंसी मेडिकल अफसर, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details