कौशाम्बी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए सीआरपीएफ और नक्सलियों के मुठभेड़ में जिले का एक लाल शहीद हो गया. 151वीं बटालियन की टुकड़ी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें नक्सलियों की गोली से कामता प्रसाद घायल हो गए. घायल कामता प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई. कामता प्रसाद के शहीद होने की सूचना जैसे ही परिवार के साथ गांव वालों को हुई तो गांव में मातम छा गया. कामता प्रसाद 21 अक्टूबर को छुट्टियां बिताने के बाद ड्यूटी पर वापस गए थे. सीआरपीएफ के जवान कामता प्रसाद अपने पिता के एकलौते पुत्र थे.
नक्सली मुठभेड़ में एक CRPF जवान शहीद
- जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अलवारा गांव के रहने वाले शहीद कामता प्रसाद अपने पिता के एकलौते बेटे थे.
- बताया जा रहा है कि कामता प्रसाद सीआरपीएफ की 151 वीं बटालियन की टुकड़ी के सिपाही थे.
- सुबह 151 वीं बटालियन की टुकड़ी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में कामता प्रसाद गोली लगने के बाद घायल हो गए.
- कामता प्रसाद की घायल होने की सूचना घर वालों को दी गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्हें कामता प्रसाद की मौत की खबर मिल गई.
- कामता प्रसाद के शहीद होने की खबर जैसे ही घर वालों के साथ ग्रामीणों को हुई, तो गांव में मातम फैल गया.