कौशांबी:जिलेमें अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रविवार देर रात का है. विद्युत विभाग के एक संविदाकर्मी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि अंधेरा होने की वजह से निशाना चूक गया और गोली आंख के पास से होते हुए गुजर गई. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल संविदाकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस इस पूरी घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कैनी गांव के पास की है. कैनी गांव के रहने वाले माता प्रसाद मिश्र का बेटा नितिन मिश्रा विद्युत विभाग में संविदा पर काम करता है. इन दिनों वह मंझनपुर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले गांव में विद्युत बिल बनाने का काम करता है. नितिन मिश्रा देर रात पावर हाउस से घर जा रहा था. नितिन जैसे ही अपने गांव की ओर मुड़े तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. अंधेरा होने की वजह से गोली उनकी आंख के पास से छुती हुई निकल गई. फायरिंग होने की वजह से वह हड़बड़ाहट में बाइक से गिर गए और उन्होंने ग्रामीणों को आवाज लगाना शुरू कर दिया. गोलियों की आवाज सुन ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए.
घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती