उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: कार सवार बदमाशों ने ATM कैश वैन पर किया हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से टली घटना - एटीएम कैश वैन पर बदमाशों ने किया हमला

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एटीएम कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया. एटीएम कैश वैन ड्राइवर की सूझबूझ से घटना टल गई. ड्राइवर ने सीधे कैश वैन को पुलिस थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया.

ETV BHARAT
कार सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन पर किया हमला.

By

Published : Dec 30, 2019, 1:30 PM IST

कौशांबी: जिले में ATM कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बदमाश कैश वैन लूटने में नाकाम हो गए. ड्राइवर ने गाड़ी न रोकते हुए गाड़ी थाना परिषद में ले जाकर खड़ी कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.

ATM कैश वैन पर बदमाशों का हमला

  • मामला जिले की कड़ा कोतवाली के ननसैनी गांव का है.
  • यहां ATM कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम से हमला कर दिया.
  • बदमाशों ने कैश वैन के टायर में गोली मारकर उसे पंचर कर दिया.
  • हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बदमाश कैश वैन लूटने में नाकाम हो गए.
  • ड्राइवर क्षतिग्रस्त कार को भगाकर कड़ाधाम कोतवाली ले गया.
  • वैन प्रयागराज से कैश लेकर कड़ाधाम के दारानगर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- कौशाम्बी: ओडिशा से यूपी में गांजा की सप्लाई करने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

कैश वैन जैसे ही नंनसैनी गांव के पास पहुंची तभी कार सवार बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया. कार सवार बदमाशों ने कैश वैन को लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम साबित हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. एसपी अभिनंदन भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details