कौशाम्बी:जिले में एटीएम कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से बदमाश कैश वैन लूटने में नाकाम साबित हुए. ड्राइवर ने गाड़ी न रोकते हुए गाड़ी थाना परिषद में ले जाकर खड़ी कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एटीएम कैश वैन पर बदमाशों ने किया हमला
- मामला जिले की कड़ा कोतवाली के ननसैनी गांव का है.
- यहां एटीएम कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम से हमला कर दिया.
- बदमाशों ने कैश वैन के टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया.
- ड्राइवर की सूझबूझ से बदमाश कैश वैन लूटने में नाकाम साबित हुए.
- कैश वैन का ड्राइवर गोली लगने से पंचर व बमबाजी से क्षतिग्रस्त वाहन को भगाकर कड़ाधाम कोतवाली ले गया.
- वैन प्रयागराज से कैश लेकर कड़ाधाम के दारानगर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रही थी.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिराथू रामवीर सिंह कई थाने की फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की और बदमाशों का पीछा किया. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे.