उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: ATM कैश वैन पर हमला करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, 1 बदमाश घायल - कौशांबी खबर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एटीएम कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया. एटीएम कैश वैन ड्राइवर की सूझबूझ से बहुत बड़ी घटना टल गई. ड्राइवर ने सीधे कैश वैन को पुलिस थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेरा-बंदी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है.

etv bharat
ATM कैश वैन पर हमला करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़.

By

Published : Dec 30, 2019, 2:16 PM IST

कौशाम्बी:जिले में एटीएम कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम और गोलियों से हमला कर दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से बदमाश कैश वैन लूटने में नाकाम साबित हुए. ड्राइवर ने गाड़ी न रोकते हुए गाड़ी थाना परिषद में ले जाकर खड़ी कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ATM कैश वैन पर हमला करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़.

एटीएम कैश वैन पर बदमाशों ने किया हमला

  • मामला जिले की कड़ा कोतवाली के ननसैनी गांव का है.
  • यहां एटीएम कैश वैन पर कार सवार बदमाशों ने बम से हमला कर दिया.
  • बदमाशों ने कैश वैन के टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया.
  • ड्राइवर की सूझबूझ से बदमाश कैश वैन लूटने में नाकाम साबित हुए.
  • कैश वैन का ड्राइवर गोली लगने से पंचर व बमबाजी से क्षतिग्रस्त वाहन को भगाकर कड़ाधाम कोतवाली ले गया.
  • वैन प्रयागराज से कैश लेकर कड़ाधाम के दारानगर बैंक ऑफ बड़ौदा जा रही थी.

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिराथू रामवीर सिंह कई थाने की फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू की और बदमाशों का पीछा किया. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉक्टर विवेक केसरवानी के मुताबिक पुलिस ने एक युवक को भर्ती कराया है, जिसके दोनों पैरों में गोली लगी हुई है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- कौशांबी: कार सवार बदमाशों ने ATM कैश वैन पर किया हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से टली घटना

कुछ कार सवार बदमाशों ने एटीएम कैश वैन को लूटने का प्रयास किया था. लूट में नाकाम बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभिनंदन , पुलिस अधीक्षक, कौशाम्बी

ABOUT THE AUTHOR

...view details