उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में जहरीली टॉफी खाने से तीसरी बच्ची की भी मौत - कौशांबी की खबरें

कौशांबी में जहरीली टॉफी कांड में तीसरी बच्ची की भी मौत हो गई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 12:41 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 12:49 PM IST

कौशांबीः जिले में हुए जहरीली टॉफी कांड में रविवार की सुबह तीसरी बच्ची वर्षा की भी मौत हो गई. साधना और शालिनी की मौत के बाद वर्षा एवं आरुषि का इलाज प्रयागराज के चिल्ड्रन हॉस्पिटल में किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान वर्षा ने घटना के 65 घंटे बाद दम तोड़ दिया, वहीं आरुषि का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है. तीसरी बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव का है. बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे सौरई बुजुर्ग गांव के राजकुमार प्रजापति की बेटी वर्षा (8) के बिस्तर पर एक बड़ी चाकलेट नुमा टॉफी पड़ी मिली. वर्षा ने रैपर खोल कर टॉफी खा ली. इसका स्वाद खराब आने पर वह उसे लेकर छत से नीचे आई और अपने चचेरी बहन आरुषि (4) पुत्री अशोक प्रजापति से बताया.

टॉफी के टुकड़े को आरुषि ने भी खा लिया. इसी बीच वर्षा व आरुषि की सहेलियां व चचेरी बहने साधना (7) व शालिनी (6) आ गई. उन्होने भी टॉफी के टुकड़े को खा लिया. इसके बाद चारो बच्चियों की खराब हो गई. उन्हे उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लगा. पहले परिजनों ने गर्मी के चलते बच्चो के बीमार होने की बात समझ गांव के डॉक्टर को दिखाया लेकिन हालत ज्यादा खराब होते देख वह बच्चियो को नजदीकी पीएचसी इस्माइलपुर लेकर गए.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में टॉफी खाने से दो बच्चियों की मौत, दो की हालत गंभीर, छत पर पड़ी मिली थी टॉफी

डॉक्टरों ने इलाज कर बच्चियों की हालत को स्थिर करने की कोशिस की, लेकिन हालत मे कोई सुधार न देख उन्हे जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल मे बाल रोज विशेषज्ञ डॉ विश्व प्रकाश ने इलाज कर बच्चियो की हालत मे सुधार किया. करीब 4 बजे बच्चियों की तबीयत दोबारा खराब होने लगी.

जिला अस्पताल से उन्हें प्रयागराज के मेडिकल कालेज से सबद्ध सरोजनी नायडू बाल चिकित्सालय (चिल्ड्रिन हास्पिटल) रिफर कर दिया गया. जहां एंबुलेस से अस्पताल ले जाते समय साधना ने दम तोड़ दिया. वहीं उसकी बहन शालिनी की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई. बीमार बच्चियो मे वर्षा की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई थी जिसकी रविवार सुबह मौत हो गई. वहीं, आरुषि की इलाज जारी है. मौत की खबर लगते ही साधना और शालिनी के बाद अब वर्षा के घर मे मातम पसरा हुआ है. वहीं तीन बेटियो की मौत से पूरा गांव सदमे मे है.


घटना के बाद तक हुई कार्यवाही मे शुक्रवार को कड़ा धाम पुलिस ने नामजद आरोपी शिव शंकर पुत्र बुलाकी राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ राजकुमार प्रजापति की तहरीर पर क्राइम नंबर 234/23 मे धारा 328, 302 के तहत मुक़द्दमा दर्ज किया था. पुलिस की पूछताछ मे आरोपी शिव शंकर ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.

आरोपी शिव शंकर के मुताबिक, वह 37 साल का है. उसकी पहली पत्नी ने एक साल पहले जान दे दी थी. उसने दूसरी शादी की तो उस पत्नी ने भी जान दे दी. इसके बाद से राजकुमार व उसके आसपास रहने वाले लोग उसे देख कर कमेंट करते थे. बुरी निगाह से उसे देखा जाने लगा.उसने बदला लेने की ठानी और इस घटना को अंजाम दिया.

सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक ग्राम सौराई बुजुर्ग में दो दिन पहले पड़ोसी द्वारा जहरीली ट्रॉफी खिलाने की वजह से चार बच्चियां बीमार हो गई थी. उनको इलाज के लिए मंझनपुर ले जाया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें इलाज हेतु प्रयागराज रेफर किया गया था. उस दिन 2 बच्चियों की मौत हो गई थी. आज एक बच्ची की मौत हो गई है. जो आरोपी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एक बच्ची का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः लोगों के जीवन में खुशियां ला रहा आईएएस अफसर का 'मिशन मुस्कान', अपनों से मिल चुके कई बिछड़े बच्चे

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी और प्रियंका यूपी की किसी सीट से नहीं जीत पाएंगे लोकसभा चुनाव

Last Updated : Aug 20, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details