कौशांबी: जिले में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के गुर्गे मोहम्मद फैज के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की. पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद सऊद के घर लोहरा गांव पुलिस लाव लस्कर के साथ पहुंची. यहां गांव में मुनादी कर फरार बदमाश मो फैज के नाम की कुर्की नोटिस चस्पा की. इस दौरान गांव में लोगों का मजमा लगा रहा. रंगदारी और धमकी दिए जाने के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सऊद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया था. वहीं, उसका भाई फैज फरार चल रहा है.
संदीपन घाट पुलिस ने लोहरा गांव निवासी मोहम्मद माशूक अहमद की तहरीर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मूरतगंज मोहम्मद सऊद व उसके भाई मोहम्मद फैज के खिलाफ 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का केस दर्ज किया था. 3 जून को दर्ज हुए मुकदमे में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि आरोपी मृतक माफिया व आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद का गुर्गा है. मुखबिरी के शक में उसे 3 जून को गांव के बाहर रोककर मुंबई के मामले में फंसाए जाने में पैसे के खर्च होने का हवाला देकर 5 लाख रुपये मांग रहा था. उसकी जान ग्रामीणों के आने के कारण बची. इस पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सऊद सहित उसके भाई फैज के खिलाफ धारा 386 व 504 के तहत केस दर्ज किया था.