कौशांबीः जिले में प्राइमरी स्कूल के पास नाले मे एक नवजात बच्चे का शव मिला था. सूचना पर पहुंचे दारोगा पर आरोप है कि कार्यवाही से बचने के लिए शव को कुत्ते का पिल्ला बता कर उस पर मिट्टी डलवा दी. इसे लेकर ग्रामीणो ने सड़क किनारे हंगामा शुरू किया. इसके बाद थाना पुलिस ने बुलडोजर से नाले को खुलवाकर बच्चे के शव को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी.
मामला सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के पास का है, जहां त्रिलोकपुर गांव के करीब प्राइमरी स्कूल है. शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे अपने घर को जा रहे थे. इसी दौरान उन्हे दुर्गंध का अहसास हुआ. बच्चों ने अपने टीचर सहित माता पिता को यह बात बताई. लोगों ने नाले मे झांककर देखा तो नाले में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ था. बच्चे का शव होने के जानकारी थाना पुलिस को दी गई.
थाना प्रभारी ने हल्का के दारोगा किशन बिन्द को मौके पर भेजा. ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर पहुंचे दारोगा ने नाले मे देखने के बाद नवजात के शव को कुत्ते के पिल्ले का शव बताकर नाले मे मिट्टी का ढेर डलवा कर उसे दबा दिया. कार्यवाही पूरी होने की रिपोर्ट थाना प्रभारी को देकर अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया. दोपहर की घटना के बाद शाम होने पर त्रिलोकपुर के ग्रामीणो ने पुलिस कार्यवाही के विरोध के हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस प्रभारी सीबी मौर्य खुद मौके पर पहुचे. उन्होंने बुलडोजर की मदद से नाले का पत्थर उठाकर मिट्टी के ढेर से शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की.