कौशांबी: जनपद के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से खून से लथपथ लाठी और डंडे भी बरामद किया है.
पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के बड़ी पवैया गांव का है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी भोंदू सरोज (46) का अपने पड़ोसियों से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. आए दिन दोनों पक्षों के बीच विवाद होता भी रहता था, लेकिन शुक्रवार की रात उनकी लाठी से पीट-पीटकर किसी ने हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी लाठी-डंडे वहीं छोड़कर फरार हो गए. हत्या की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.