कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 20 सितंबर को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी थी. रविवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का चप्पल के आधार पर चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पूरा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के टप्पा गांव का है. यहां मृतक मोहन लाल पल्लेदार का काम करता था. मोहन लाल के पिता रतऊ लाल ने पुलिस को बताया था कि उसके बेटे और बहू गुड़िया देवी में विवाद हुआ था. इसके बाद वह लकड़ी लेने चला गया. दूसरे दिन 20 सितंबर की सुबह उसकी लाश टप्पा गांव के पास सुखी नहर में खून से लथपथ शव मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लग रहा था. हत्या करने वालों पर पुलिस और परिजन शंका भी नहीं कर रहे थे.