उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब से बिहार जा रही अवैध शराब को पुलिस और जीएसटी विभाग ने पकड़ा

कौशाम्बी में पुलिस और जीएसटी विभाग ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब (Police and GST Department Caught Illegal Liquor) को बरामद किया. इस शराब की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.

Etv Bharat
अवैध शराब बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 10:00 PM IST

कौशाम्बी: जिले में जीएसटी अधिकारियों और पुलिस ने 35 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि यह शराब अवैध रूप से तस्करी कर पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस की टीम को देखते हुए ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच की तो कंबल के कतरन के बीच अवैध शराब लदी मिली.

मामला कोखराज थाना के पास का है. राज्य कर अधिकारी (GST) चतुर्थ इकाई प्रयागराज यूसुफ अली अपने अन्य साथियों के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस चेकिंग के दौरान GST सचल दल प्रयागराज टीम ने एक ट्रक को रोका. इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. काफी देर तक जब ट्रक चालक नहीं आया तो कोखराज थाना पुलिस की मदद से टीम ने ट्रक को चेक किया. ट्रक में कंबल के कतरन के बीच शराब की पेटियां भरी हुई थीं. जांच के दौरान कंबल के कतरन के बीच से लगभग 400 से अधिक शराब की पेटियां बरामद हुईं. यह शराब पंजाब की बनी हुई थी.

इसे भी पढ़े-घेराबंदी कर पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ी 1 करोड़ 35 लाख अवैध शराब, तस्कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे

राज्य कर अधिकारी (GST) चतुर्थ इकाई प्रयागराज यूसुफ अली ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र में सचल द्वारा चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 400 से अधिक शराब पकड़ी गई. इस दौरान आबकारी विभाग के सिराथू सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, चायल इंस्पेक्टर साहब सिंह पाल और मंझनपुर सर्किल के इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह सहित आबकारी स्टाफ मौजूद रहा.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक थाना कोखराज क्षेत्र में जीएसटी और पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी. इसमें एक ट्रक में अवैध शराब पकड़ी गई है. इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. यह शराब पंजाब से बिहार ले जायी जा रही थी.

यह भी पढ़े-खाद के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी 40 लाख रुपये की अवैध शराब, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details