कौशांबीः एसडीएम ज्योति मौर्या और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की तरह एक मामला जिले में सामने आया है. जिले में गुरुवार को एक पूर्व सैनिक पति एसपी कौशांबी को शिकायती पत्र देने पहुंचा. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अध्यापिका बनने के बाद उसके घर को छोड़कर चली गई है. पत्नी का एक दारोगा से अवैध संबंध हैं. उसकी जमीन को भी पत्नी ने धोखे से बेच दिया है. पीड़ित पति ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पर एसपी ने शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी है.
विविनियापुर गांव के रहने वाले शरद कुमार पाण्डेय भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे. उनकी शादी साल 2005 में लखनऊ की युवती से हुई थी. शादी के बाद ही पत्नी पति के घर मोहब्बतपुर पइंसा मे रहने लगी थी. उसके दो बच्चे हुए. साल 2010 में पत्नी की नौकरी सहायक अध्यापिका पद पर लग गई. उसकी तैनाती पूरमुफ्ती के बिहका गांव के सरकारी स्कूल में हुई. पति का आरोप है कि नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने खुद को ससुराल से अलग कर लिया. साल 2013 मे वह ससुराल में झगड़ाकर बच्चों को लेकर प्रयागराज के राजरूपपुर मोहल्ले मे रहने लगी. राजरूपपुर पुलिस चौकी में ही पत्नी का प्रेमी दारोगा भी तैनात था.
पति के मुताबिक दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंधों का खुलासा 2015 में हुआ. जब पत्नी के नाम खरीदी गई सवा करोड़ की जमीन मे 25 लाख रुपये की जमीन उसने चोरी से बेच दी. शक होने पर पत्नी के मोबाइल को चेक किया तो दारोगा के साथ उसके अश्लील चैट और आपत्तिजनक फोटो सामने आ गई. उसका आरोप है कि 21 मई 2015 को हुई बेटी दारोगा से अवैध संबंधों की वजह से पैदा हुई है. उसकी डीएनए रिपोर्ट भी निकलवा रखी है. शरद ने आरोप लगाया कि पत्नी के गलत चाल-चलन की वजह से पिता सूर्यबली बदनामी बर्दाश्त नहीं कर सके और परलोक सिधार गए. शरद को अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा. पति ने मांग की कि उसकी और उसके बच्चों की सुरक्षा पुलिस करे और आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए. इस संबंध में उसने एसपी बृजेश श्रीवास्तव को शिकायती पत्र दिया है. एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच एडिशनल एसपी समर बहादुर को दी है. उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Watch Video : पाकिस्तान भेजने से पहले सीमा हैदर को सजा रहा सचिन, चोटी बनाकर किया श्रृंगार
ये भी पढ़ेंः एक और ज्योति मौर्या, पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, पुलिस की वर्दी मिलते ही पत्नी दिखाने लगी तेवर