कौशाम्बीःजिले में गुरुवार को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. लेकिन, जिला प्रशासन की ये कार्रवाई सवालों के घेरे में है. आरोप है कि जिला प्रशासन ने दुकानदारों को अपना सामान हटाने और दुकान खाली करने का समय नहीं दिया. आरोप ये भी है कि भूमि संरक्षण अधिकारी ने उनसे उधार समान लिया था. जब उन्होंने अपने पैसे मांगे, तो अधिकारी ने दुकान को अवैध अतिक्रमण बताकर एक दिन पहले नोटिस जारी की और दूसरे दिन बुलडोजर चलावा दिया.
दरअसल, सैनी कोतवाली थाने के सामने भूमि संरक्षण अधिकारी का कार्यालय है. कार्यालय के सामने कुछ लोग कई सालों से दुकान लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे. बृहस्पतिवार की दोपहर में सिराथू एसडीएम सौम्य मिश्रा, सीओ अवधेश विश्वकर्मा पुलिस फोर्स और अन्य कर्मचारियों के साथ सैनी चौराहे पर पहुंचे. इसके बाद उनकी दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया.
पान की दुकान रखने वाले दुकानदार रमेश केसरवानी ने कहा, 'भूमि संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार पटेल उनकी दुकान पर आते थे, पान खाते थे. पैसा मांगने पर दुकान पर बुलडोजर चलवाने की धमकी देते थे. बीते एक साल से उन पर कम से कम 6 से 7 हजार रुपये उनके ऊपर बकाया है. लेकिन, अधिकारी ने आज तक एक रुपया तक नहीं दिया. जिस कागज पर उनके उधार का हिसाब लिखा था. उन्होंने वो भी फाड़ कर फेंक दिया और अब आखिर में मेरी दुकान पर बुल्डोजर चलवा ही दिया. सामान भी नहीं हटाने दिया गया. कम से कम 35 से 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.