आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर का योगी सरकार पर हमला कौशांबी:जिले में सोमवार को हुए रेप पीड़िता हत्याकांड के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को घेरने लगी हैं. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा सरकार में जेल से छूटे अपराधी तक बेखौफ, बेशर्म सत्ता. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने सरकार से सवाल किया है कि क्या डबल इंजन की सरकार में ऐसे ही बहन बेटियों की सुरक्षा होती है.
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र की है. महेवाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला रेप का आरोपी पवन 15 दिन पहले जेल से छूट कर वापस आया था. आरोप है कि पवन और उसका भाई अशोक युवती और उसके परिजनों पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था. लेकिन, युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया तो सोमवार को पीड़िता को अशोक और पवन ने सरेआम गांव की सड़क पर कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी. इस घटना में पुलिस ने पवन और अशोक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. घटना के 36 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है.
वहीं इस हत्याकांड के बाद विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि रेप के आरोपी ने दिनदहाड़े की पीड़िता की हत्या, उजागर हुई भाजपा सरकार की विफलता! कौशांबी में 19 वर्षीय लड़की की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, खौफनाक. आरोपी पर थे युवती से रेप के आरोप. भाजपा सरकार में जेल से छूटे अपराधी तक बेखौफ, बेशर्म सत्ता. आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले, हो न्याय.
यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि कौशाम्बी की सड़क पर सरेराह एक बेटी को काट डाला गया. परन्तु, सत्ता का कोई नुमाइंदा अभी तलक उस बेटी के घरवालों के आंसू पोंछने नहीं पहुंचा. क्यों? दो दिन पहले जेल से रिहा हुआ दरिंदा इतनी भयावह हरक़त करके गायब है. दूसरा दरिंदा रेप आरोपी था, जो खुलेआम घूम रहा था. महिला वर्ग को गुमराह करने के लिए इन भाजपाईयों ने नारा दिया... 'बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार' फिर कहा... 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' क्या इन नारों का मतलब यही था? कहां गए ये नारा देने वाले? कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को घेरते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी! मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी! आप दोनों की डबल इंजन सरकार में बेटियों की सुरक्षा क्या ऐसे ही होती है? क्या आप या आपके कोई नेता इस मामले पर अपनी ज़ुबान खोलेंगे? क्योंकि, जुमले बोलने के लिए तो आप सभी की जीभ 9 हाथ लंबी रहती है.
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस घटना की घोर निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह 23 नवंबर को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर इस पूरे हत्याकांड की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कौशाम्बी पुलिस द्वारा इस घटना की असलियत को छिपा कर इसे मात्र पुरानी रंजिश बता कर प्रस्तुत किए जाने को भी अत्यंत निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकामयाब रही उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दे. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है और उनसे तत्काल इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने एक मांग की है.
यह भी पढ़ें:जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला, सुलह का बना रहा था दबाव
यह भी पढ़ें:BHU फिर शर्मशार! छात्रा से बस ड्राइवर ने की छेड़खानी, बाइक पर बैठाकर की गलत हरकत