उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने छेड़खानी कर छात्रा के फाड़े कपड़े, विरोध करने पिता और भाई को पीट-पीट कर किया लहुलुहान - Girl student beaten in Kaushambi

कौशंबी में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने छात्रा (Girl student beaten by bullies) समेत उसके परिजनों की भी पिटाई कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 5:06 PM IST

कौशांबी: जिले में कक्षा 7 की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी का विरोध करने पर 3 युवकों ने छात्रा समेत उसके घर वालों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. छात्रा को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह किशोरी खेत की तरफ गई थी. इसी दौरान गांव के दबंग युवक राहुल ने उसका हाथ पकड़ लिया. छात्र ने विरोध करते हुए शोर मचाया और घर की तरफ भागी. आरोप है कि राहुल ने अशोक रोहित और सुनील को भी मौके पर आवाज देकर बुलाया. इन सभी लोगों ने पकड़ किशोरी के कपड़े फाड़ दिए. शोर सुनकर पीड़िता का भाई उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. पिता को भी आरोपियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. ग्रामीणों के आने पर दबंग की जान बची. किशोरी को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टर ने पीड़ित की चोट को देखकर उसे तत्काल प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-आईआईटी बीएचयू छेड़खानी मामला : छात्राओं ने रात में मेन गेट पर शुरू कर दिया प्रदर्शन

सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि दो भाइयों के बीच में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. एक पक्ष से लड़की और दूसरे पक्ष से एक वृद्ध घायल हैं. लड़की द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच की जा रही है, जो भी सत्यता मिलेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-Watch Video: बाजार में छेड़खानी करने पर महिला ने युवक की चप्पलों से की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details