उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्यार के लिए रुकसार से रुक्मणि बनी युवती, शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से प्रेमी के साथ रचाई शादी - प्रेमी के लिए मुस्लिम लड़की का धर्म परिवर्तन

मुस्लिम युवती ( muslim girl hindu youth marriage) ने प्यार के लिए धर्म की बेड़ियां तोड़ दीं. उसने हिंदू धर्म अपनाकर प्रेमी के साथ शादी कर ली. इससे गांव में तनाव है.

मुस्लिम युवती ने प्रेमी के लिए किया धर्म परिवर्तन.
मुस्लिम युवती ने प्रेमी के लिए किया धर्म परिवर्तन.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:35 PM IST

मुस्लिम युवती ने प्रेमी के लिए किया धर्म परिवर्तन.

कौशांबी :अपने प्यार के लिए एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया. उसने शिव मंदिर में प्रेमी के साथ सात फेर ले लिए. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह शादी संपन्न कराई. काफी लोग इसके गवाह बने. उन्होंने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इस शादी के बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

प्रेमी के साथ चली गई थी युवती :मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर सड़वा गांव का है. यहां की रहने वाली 20 वर्षीय रुकसार बानो अपने पड़ोसी रवि गुप्ता से प्रेम करती थी. वह 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. इस मामले में युवती के परिजनों ने बेटी को 16 वर्ष की बता कर प्रेमी के खिलाफ थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज चली गई थी. पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर कोर्ट में बयान कराया. युवती ने अपने बयान में कहा कि वह बालिग है. उसे अपना जीवनसाथी चुनने का अधिकार है. वह युवक से प्रेम करती है और उससे शादी करना चाहती है. यह बात उसके घर वालों को नागवार लग रही है. परिजनों ने युवक पर अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. कोर्ट ने युवती के बयान के आधार पर उसे युवक को सुपुर्द करने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी को सुपुर्द कर दिया.

गांव में तनाव, पुलिस तैनात :कोर्ट से लौटने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ एक शिव मंदिर में पहुंची. वहां हिंदू रीति-रिवाज के साथ उसने प्रेमी से शादी कर ली.युवक के माता-पिता और हिंदूवादी संगठनों के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी सम्पन्न कराई गई. इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शिवलिंग की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मौजूद लोगों का आशीर्वाद लिया. मुस्लिम युवती द्वारा हिंदू युवक से मंदिर में शादी रचाने की बात पर गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. युवती ने बताया कि वह अपने पड़ोस के रहने वाले रवि से प्रेम करती है. उसके परिजनों ने रवि के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब वह अपना धर्म बदलकर रवि के साथ शादी कर रह रही है.

यह भी पढ़ें :अपने प्यार के खातिर रुबीना बन गई रूबी अवस्थी, धर्म परिवर्तन कर लिए सात फेरे

जन्माष्टमी पर सीमा हैदर को सनातन धर्म की दी गई दीक्षा, वकील एपी सिंह रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details