कौशांबीः जिले के चरवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक पिता बेरहमी से अपने मासूम बेटे का हाथ-पैर बांधकर उसे लकड़ी की छड़ी से बुरी तरह पीट रहा है. पीटते-पीटते छड़ी टूट गई, तो उसने बांस के डंडे से पीटना शुरू कर दिया. वीडियो इतना दर्दनाक है कि इसे देखने वालों का कलेजा कांप उठे. लेकिन, वीडियो में अपने बच्चे को पीट रहे जालिम पिता के हाथ नहीं कांपे. बताया जा रहा कि इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को उससे बचाया. इसके बाद आरोपी पिता को थाने लेकर गई.
बताया जा रहा कि क्षेत्र के उदाथू गढ़वा गांव का रहने वाले मैकू प्रजापति का 10 वर्षीय बेटा यश है. गुरुवार को जब मैकू घर लौटा, तो गांव के किसी शख्स ने बताया कि उसका बेटा बहुत उपद्रव करता है. इसी बात से नाराज मैकू ने मासूम के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उसने पहले लकड़ी की छड़ी से उसको बुरी तरह पीटा. इसके बाद बांस के डंडे से पिटाई की. बेटे को पिता ने बेरहमी से लात से भी मारा.