उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: हैवानियत की हद पार, पिता ने बेटे को बेरहमी से पीटा - कौशांबी में बेटे को पिटने का वायरल वीडियो

कौशांबी में एक पिता का अपने बेटे को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में शख्स अपने बच्चे का हाथ-पैर बांधकर उसे बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे को बचाया.

father brutally beat his son
father brutally beat his son

By

Published : Aug 4, 2023, 1:21 PM IST

घटना का वायरल वीडियो.

कौशांबीः जिले के चरवा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक पिता बेरहमी से अपने मासूम बेटे का हाथ-पैर बांधकर उसे लकड़ी की छड़ी से बुरी तरह पीट रहा है. पीटते-पीटते छड़ी टूट गई, तो उसने बांस के डंडे से पीटना शुरू कर दिया. वीडियो इतना दर्दनाक है कि इसे देखने वालों का कलेजा कांप उठे. लेकिन, वीडियो में अपने बच्चे को पीट रहे जालिम पिता के हाथ नहीं कांपे. बताया जा रहा कि इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को उससे बचाया. इसके बाद आरोपी पिता को थाने लेकर गई.

बताया जा रहा कि क्षेत्र के उदाथू गढ़वा गांव का रहने वाले मैकू प्रजापति का 10 वर्षीय बेटा यश है. गुरुवार को जब मैकू घर लौटा, तो गांव के किसी शख्स ने बताया कि उसका बेटा बहुत उपद्रव करता है. इसी बात से नाराज मैकू ने मासूम के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उसने पहले लकड़ी की छड़ी से उसको बुरी तरह पीटा. इसके बाद बांस के डंडे से पिटाई की. बेटे को पिता ने बेरहमी से लात से भी मारा.

वीडियो में मासूम अपने पिता से रहम की भीख मांगता दिख रहा, लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा. हालांकि, पिता के जानवरों जैसा बर्ताव करने की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर चरवा पुलिस ने बच्चे को बेरहम पिता के चंगुल से छुड़ाया और उसके हाथ-पैर खोले. इसके बाद पुलिस मैकू को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. पड़ोस के ही किसी शख्स ने मासूम की पिटाई का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं.

क्षेत्राधिकारी चायल योगेंद्र कृष्णा नारायण ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक पिता अपने ही 10 साल के बेटे की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि वह बेटे के शैतानी से नाराज था. वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: कचहरी में सास-बहू ने एक दूसरे का बाल पकड़कर नोचा और पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details