कौशांबी :सैनी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दवा लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया. सांड ने बुजुर्ग को सींग से उठाकर पटक दिया. इसके बाद पैरों से कुचल दिया. इससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से लोगों में रोष है.
रास्ते में सांड ने किया हमला :घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ पावर हाउस के पास की है. कछुआ गांव के रहने वाले बुजुर्ग ननकु रैदास शुक्रवार की शाम कमासिन चौराहे पर दवा लेने गए हुए थे. वह दवा लेकर वापस अपने गांव आ रहे थे. जैसे ही ननकू पावर हाउस के पास पहुंचे थे. इस दौरान सड़क से रहे सांड ने हमला कर दिया. बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की तो सांड ने दौड़ा लिया.