उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घेराबंदी कर पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ी 1 करोड़ 35 लाख अवैध शराब, तस्कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे

कौशांबी में एसटीएफ और पुलिस टीम ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी अवैध शराब पकड़ी(Liquor smuggled from Haryana recovered ) है. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये है.

कौशांबी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
कौशांबी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 6:48 PM IST

कौशांबी में एक करोड़ की अंग्रेजी शराब बरामद

कौशांबी:पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा से कंटेनर में बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को शुक्रवार की भोर में NH2 गुलामीपुर के पास से पकड़ा गया है. इस दौरान कंटेनर में सवार तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की थी. लेकिन, पुलिस बाल-बाल बच गई. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपय हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि प्रयागराज एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर शुक्रवार की सुबह बिहार जाएगा. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने सैनी थाना पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद प्रयागराज एसटीएफ और थाना पुलिस कनवार मोड़ के पास कंटेनर का इंतजार करने लगी. सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक कंटेनर आते हुए दिखाई दिया. पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कंटेनर का ड्राइवर तेज स्पीड में भागने लगा.

पीछा करने पर कंटेनर चालक ने एसटीएफ की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन इसमें टीम बाल-बाल बच गए. इसके बाद एसटीएफ टीम ने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी. जिसपर सैनी थाना पुलिस ने NH2 गुलामीपुर के पास बैरियर लगा कर घेरा बंदी कर दी और कंटेनर को रोक लिया. पुलिस टीम ने कंटेनर के ड्राइवर गुरमैल सिह और खलासी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.

पुलिस और एसटीएफ टीम ने कंटेनर की तलाशी ली लगभग एक करोड़ 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब मिली. यह लोग हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे. वहां दीपावली के त्यौहार पर खपाने की फिराक में थे.पकड़े गए ड्राइवर और खलासी से पुलिस पूछताछ कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध शराब बेचने का मास्टरमाइंड कौन हैं. इससे कुछ दिन पहले भी कंटेनर से सयुक्त टीम ने अंग्रेजी अवैध शराब पकड़ी थी.

यह भी पढ़ें: कार्गों कंटेनर में मिली 2 करोड़ की अवैध शराब, बिहार सप्लाई करने जा रहा था तस्कर

यह भी पढ़ें: Mathura News: ईंटों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 45 लाख की शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details