कौशांबी:पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. हरियाणा से कंटेनर में बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को शुक्रवार की भोर में NH2 गुलामीपुर के पास से पकड़ा गया है. इस दौरान कंटेनर में सवार तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की थी. लेकिन, पुलिस बाल-बाल बच गई. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपय हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि प्रयागराज एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर शुक्रवार की सुबह बिहार जाएगा. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने सैनी थाना पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद प्रयागराज एसटीएफ और थाना पुलिस कनवार मोड़ के पास कंटेनर का इंतजार करने लगी. सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक कंटेनर आते हुए दिखाई दिया. पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कंटेनर का ड्राइवर तेज स्पीड में भागने लगा.
पीछा करने पर कंटेनर चालक ने एसटीएफ की सरकारी गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन इसमें टीम बाल-बाल बच गए. इसके बाद एसटीएफ टीम ने इसकी जानकारी सैनी पुलिस को दी. जिसपर सैनी थाना पुलिस ने NH2 गुलामीपुर के पास बैरियर लगा कर घेरा बंदी कर दी और कंटेनर को रोक लिया. पुलिस टीम ने कंटेनर के ड्राइवर गुरमैल सिह और खलासी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.