कौशांबी : जिले केपुलिस अधीक्षक पर रेप की कोशिश का आरोप लगाने वाली महिला फालोवर मंगलवार की सुबह बयान से पलट गई. मीडिया के सामने बताया कि एसपी की पत्नी ने फटकार लगाई थी, एसपी ने उसे नौकरी से हटा दिया था. इससे नाराज होकर उसने यह आरोप लगाया था. हालांकि महिला फालोवर की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने दो आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी की टीम जांच के लिए गठित कर दी है. वहीं दोपहर में जांच टीम ओसा स्थित कांशीराम गेस्ट हाउस पहुंच गई. टीम ने जांच शुरू कर दी है.
करारी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला फालोवर ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और उनके ड्राइवर पर रेप करने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए थे. महिला फालोवर को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के सरकारी आवास में उनकी मां की देखभाल के लिए लगाया था. महिला फालोवर का सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें उसने रेप के प्रयास का आरोप लगाया था. इसके बाद मंगलवार को महिला फालोवर ने सुबह ही पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने आरोपों को खंडन किया. उसने इस गलती के लिए क्षमा भी मांगी. महिला फालोवर ने बताया कि पिछले 3 महीने से वह काम कर रही थी. एसपी की पत्नी ने उसे फटकार दिया था. इसलिए एसपी को फंसाने की साजिश रच डाली थी.