उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल, अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव

कौशांबी में पेड़ काटने को लेकर अधिवक्ता के परिवार और अन्य में मारपीट (Kaushambi advocate strike ) हो गई. इसमें कई लोग घायल हो गए. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कौशांबी में पेड़ काटने को लेकर मारपीट.
कौशांबी में पेड़ काटने को लेकर मारपीट.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:07 AM IST

कौशांबी में पेड़ काटने को लेकर मारपीट.

कौशांबी :जिले मे एक पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. सिर पर कुल्हाड़ी लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एक घायल को प्रयागराज के एसआरएन अस्पातल रेफर कर दिया. घटना अधिवक्ता के परिवार से जुड़ा है. मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है.

घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के सुकवारा गांव की है. सोमवार को यहां के रहने वाले विद्यासागर और मुकेश मिश्रा एक सूखे पड़े को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लोग इकट्ठा हो गए. मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान मुकेश मिश्रा के सिर पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. दूसरे तरफ विद्यासागर के सिर पर भी डंडा लगने से गंभीर चोट लगी है. सूचना मिलने पर सरायअकिल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वर्ड में तैनात डॉक्टर ने मुकेश मिश्रा की हालत गंभीर देख प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. मामला अधिवक्ता का होने के चलते मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के महामंत्री की अगुवाई में सैकड़ों वकीलों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी और सरायअकिल एसओ को हटाने की मांग की.

मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने सरायअकिल एसओ पर मनमानी का आरोप लगाया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सराय अकिल थाना अंतर्गत सुकवारा गांव से संबंधित प्रकरण है. दो पक्षों में पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमे दर्ज हुए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी की कोई गिरफ्तार नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें :एटीएस ने ISIS से संपर्क रखने वाले आतंकी को पकड़ा, दूसरे ने कोर्ट में किया सरेंडर, दोनों थे इनामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details