उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराबी बेटे ने मां की पिटाई कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Son beats mother

कौशांबी में शराबी बेटे ने अपनी मां की पिटाई (Son Murder Mother in Kaushambi) कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
शराबी बेटे ने की मां की हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:33 PM IST

कौशांबी:जिले में शराबी बेटे ने अपनी 80 वर्षीय मां की पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बहु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के गुरौली गांव की है. यहां की रहने वाली सोनिया देवी का बेटा गया प्रसाद शराब पीने का आदी है. शराब के नशे में गया प्रसाद अपनी मां और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था. इससे तंग आकर मां खेतों में झोपड़ी बनाकर रहने लगी थी. शुक्रवार देर रात आरोपी गया प्रसाद शराब की नशे में खेत में पहुंचा और अपनी मां की जमकर पिटाई कर दी.

आरोपी गया प्रसाद की पत्नी राम सवारी ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर दी. लेकिन, पत्नी किसी प्रकार आरोपी गया प्रसाद को लेकर घर लौट गई. वहीं, आरोपी गया प्रसाद की मारपीट से मां सोनिया को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-सो रही मां को बेटे ने बांके से काट डाला, बचाने आए पिता पर भी किया जानलेवा हमला

शनिवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. वहीं, सास की मौत की जानकारी मिलने पर राम सवारी ने पुलिस को बताया कि उसका पति गया प्रसाद शराब का आदी है. उसने शराब पीने के बाद मां के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी गया प्रसाद की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मंझनपुर सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि महेवाघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वृद्ध महिला का शव खेत में पड़ा मिला है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. इस दौरान पुलिस को मृतका की बहू ने बताया कि उसके पति ने मां के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े-इंस्पेक्टर की मां की हत्या करने के बाद बदमाश लूट ले गए आभूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details