उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की हालत गंभीर - कौशांबी कार बाइक टक्कर

कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल कार ने एक बाइक में टक्कर (Deputy CM convoy car accident) मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल वाहन के हादसा.
डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल वाहन के हादसा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 4:04 PM IST

डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल वाहन के हादसा.

कौशांबी :जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर मेडिकल कॉलेज के पास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस वाहन से हादसा हुआ वह पूर्व विधायक की बताई जा रही है. हादसे के बावजूद काफिला नहीं रुका, जबकि महिला सड़क पर तड़पती रही. करीब 20 मिनट बाद ई-रिक्शा से महिला को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

हादसे के बावजूद नहीं रुका काफिला :फतेहपुर घाट निवासी शिव निषाद ने बताया कि वह अपनी भाभी ज्योति निषाद को बाइक से लेकर जा रहा था. इस दौरान मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर मेडिकल कॉलेज के पास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला गुजर रहा था. काफिले को देखकर वह बाइक को किनारे लगाने की कोशिश कर रहा था कि काफिले के एक वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा पूर्व विधायक के वाहन से हुआ. वह सड़क पर गिर गया. उसे भी चोट आई है, जबकि उसकी भाभी को ज्यादा चोट आई है. हादसे के बावजूद काफिला आगे बढ़ता चला गया. बीस मिनट बाद ई-रिक्शा से भाभी को लेकर अस्पताल पहुंचे.

पूर्व विधायक के वाहन से हादसा :प्रत्यक्षदर्शी चैतू ने बताया कि कादीपुर मेडिकल कॉलेज के पास कुछ दूरी पर जाम लगा हुआ था. बाइक सवार दाईं तरफ से जा रहा था, इस बीच बाईं तरफ से डिप्टी सीएम का काफिला तेजी से गुजर रहा था. एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. बता दें कि गुरुवार को मंझनपुर में डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी काफिले में शामिल पूर्व विधायक के वाहन से हादसा हो गया. हादसे के बाद घायल महिला का हालचाल लेने के बजाय पूर्व विधायक की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ गई.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां दुर्घटना का शिकार, 6 घायल

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, बर्थडे पार्टी से लौट रहे दो 2 दोस्तों की मौत और 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details