कौशांबी :जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर मेडिकल कॉलेज के पास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले में शामिल वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिस वाहन से हादसा हुआ वह पूर्व विधायक की बताई जा रही है. हादसे के बावजूद काफिला नहीं रुका, जबकि महिला सड़क पर तड़पती रही. करीब 20 मिनट बाद ई-रिक्शा से महिला को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
हादसे के बावजूद नहीं रुका काफिला :फतेहपुर घाट निवासी शिव निषाद ने बताया कि वह अपनी भाभी ज्योति निषाद को बाइक से लेकर जा रहा था. इस दौरान मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर मेडिकल कॉलेज के पास डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला गुजर रहा था. काफिले को देखकर वह बाइक को किनारे लगाने की कोशिश कर रहा था कि काफिले के एक वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा पूर्व विधायक के वाहन से हुआ. वह सड़क पर गिर गया. उसे भी चोट आई है, जबकि उसकी भाभी को ज्यादा चोट आई है. हादसे के बावजूद काफिला आगे बढ़ता चला गया. बीस मिनट बाद ई-रिक्शा से भाभी को लेकर अस्पताल पहुंचे.