उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की इलाज के दौरान मौत, पिता ने लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप - Kaushambi police encounter

कौशांबी पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक बदमाश की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. मृतक के पिता ने पुलिस टीम पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:42 AM IST

मृतक के पिता ने बताया.

कौशांबी: जनपद के चरवा थाना क्षेत्र में 12 सितंबर को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गुरुवार को घायल एक बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक बदमाश के पिता ने पुलिस टीम पर फर्जी एनकाउंटर करने आरोप लगाया है.

पूरा मामला 8 सितंबर को चरवा थाना क्षेत्र के धमसेड़ा मार्ग का है. यहां समसपुर गांव निवासी अनूप सोनी से बाइक सवार 3 बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों ने तमंचा सटा कर सोने-चांदी के जेवर सहित कई अन्य कीमती सामानों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी. 12 सितंबर की भोर में चरवा थाना क्षेत्र के गुगवा के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम विजय सोनी निवासी मध्य प्रदेश के रीवा का बताया था. जबकि दूसरे आरोपी ने अपना नाम आशीष निषाद निवासी तेलियरगंज प्रयागराज बताया था. पुलिस के अनुसार विजय सोनी को दाहिने हाथ की बांह में और आशीष निषाद को दांए पैर में गोली लगी थी. जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मृतक अभियुक्त विजय सोनी के पिता नारायण सोनी ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को पुलिस ने 10 सितंबर को पकड़कर थाने में बैठाए रखा था. इसके बाद 12 सितंबर क चरवा थाना क्षेत्र के गुगवा के जंगल में में एनकाउंटर की साजिश रची. जहां उसके बेटे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार कर घायल कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लूट के आरोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. यहां बदमाशो ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर किया था. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को एक अभियुक्त विजय सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Kaushambi Triple Murder: पीएसी के सिपाही ने रची थी तिहरे हत्याकांड की साजिश, 8 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details